22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दुमका में मुखिया हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा, मां-बेटी समेत 3 को बनाया गया है नामजद

पुलिस इस हत्याकांड में सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है क्योंकि हत्या आपसी रंजिश में हुई या पंचायत के किसी कार्य को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित के परिजनों के अनुसार गांव में जाहेर थान निर्माण को लेकर और हंसडीहा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर कुछ लोगों के साथ वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था.

हंसडीहा: झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा में शनिवार देर शाम बढ़ैत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मारकर की गयी थी. हत्या के मामले में जल्द उद्भेदन होने की उम्मीद है. रविवार को मृतक मुखिया की पत्नी ने हत्या को आपसी रंजिश बताते हुए तीन नामजद समेत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन थाना में दिया है. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही इस मामले में खुलासा हो सकेगा.

मृतक मुखिया की पत्नी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में तीन नामजद में पूर्व मुखिया तालको सोरेन, आशा हेंब्रम, संतोष यादव समेत अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया गया है. थाना कांड संख्या 29/23 में धारा 302, 120B, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस जल्द पर्दा उठा सकती है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में अभी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ के जरिये पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. जिसके सहारे पुलिस आगे बढ़ रही है.

पुलिस इस हत्याकांड में सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है क्योंकि हत्या आपसी रंजिश में हुई या पंचायत के किसी कार्य को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित के परिजनों के अनुसार गांव में जाहेर थान निर्माण को लेकर और हंसडीहा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर कुछ लोगों के साथ वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में पूरे गांव के लोगों का मृतक मुखिया सुरेश मुर्मू को सहयोग भी मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें