झारखंड: नए साल पर रात में मनी शराब पार्टी, सुबह आदिवासी युवती का मिला शव, ब्वॉयफ्रेंड समेत चार हिरासत में
आदिवासी युवती का कमरे में शव मिलने की सूचना मिलते ही दुमका सदर एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा अंसारी, नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. मामला संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक जांच दल को मौके पर बुलाया गया
दुमका नगर, आनंद जायसवाल: दुमका शहर के बांधपाडा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के पीछे एक मकान में पुलिस ने संदिग्ध हालत में आदिवासी युवती का शव बरामद किया है. मृतका कुमुदिनी हांसदा (33 वर्ष) काठीकुंड थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव की रहनेवाली थी. बताया जाता है कि पहले कुमुदिनी इसी घर में किराये पर रहती थी. करीब सात माह पूर्व उसे इस घर से निकाल दिया गया था. वर्तमान में वह दुधानी मोहल्ले में रहती थी. अन्य सहेलियों के रहने के कारण उसका यहां आना-जाना लगा रहता था. उसी घर में उसके रिश्ते के भाई और बहन भी रहते हैं. ब्वॉयफ्रेंड समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
रात में चली थी शराब पार्टी
जानकारी के अनुसार पहली जनवरी को कुमुदिनी अपने भाई-बहन से मिलने पहुंची. बहन से मुलाकात नहीं हुई. वह पिकनिक मनाने के लिए गई हुई थी. इसी बीच कुमुदिनी उसके कमरे में रूक गयी. ब्वॉयफ्रेंड बताये जा रहे श्रीराम पाड़ाऔर फूल दुकान में काम करने वाले चीकू को उसने कमरे में बुला लिया. बताया जा रहा है कि बंद कमरे के अंदर शराब पार्टी हुई. कहा जा रहा है कि इस दौरान कुछ और लड़के कमरे में आ गए. सबने मिलकर खूब शराब पी. सिगरेट के कस लगाये. चिकन खाया. बाद में उनके बीच नोकझोंक हुई और रात के 11 बजे के बाद दूसरे लड़के निकल गये. मंगलवार की सुबह कुमुदिनी का कथित प्रेमी दरवाजा खोल कर बाहर निकला और भाई को बताया कि कुमुदिनी की तबीयत बिगड़ गई है. यह कहकर वह कमरे से चलते बना. भाई अंदर गया तो देखा कि कुमुदिनी कमरे के अंदर फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी.
Also Read: झारखंड में है एक ऐसी नदी, जिसके गर्म जलस्रोत में नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग
दो युवकों से पूछताछ
कमरे में शव मिलने की सूचना मिलते ही दुमका सदर एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा अंसारी, नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. मामला संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक जांच दल को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य इकट्ठा किया गया. पुलिस घटना के वक्त उस स्थान पर मौजूद रहे दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मृतका के पिता सामूएल हांसदा, बड़ा भाई, भाभी दुमका पहुंचे. परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मामले प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, कब से हैं बारिश के आसार?