झारखंड: बेटे ने बेरहमी से की मां की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

मृतका रखिया बीबी के तीसरे बेटे गुलाम अंसारी ने मंझले भाई मानुर अंसारी के विरुद्ध मां को साबल से वारकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि वह राशन लेने लखनपुर गया था. उसकी पत्नी बकरियों को खूंटने बाहर की ओर गयी थी. इसी दौरान भाई ने मां को मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 7:00 PM
an image

दुमका/शिकारीपाड़ा: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह में एक कलयुगी बेटे ने साबल घोंप कर अपनी मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बांधकर रखे गये मानुर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मां रखिया बीबी का शव अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया है. हत्या के आरोपी मानुर अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

भाई मानुर अंसारी ने मां की कर दी हत्या

मृतका रखिया बीबी के तीसरे बेटे गुलाम अंसारी ने मंझले भाई मानुर अंसारी के विरुद्ध मां को साबल से वारकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुलाम अंसारी ने बताया कि वह शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन लेने लखनपुर गया था. उसकी पत्नी बकरियों को खूंटने बाहर की ओर गयी थी. इसी दौरान उसका भाई मानुर अंसारी मां को साबल से मार रहा था. उसकी पत्नी को लौटते देख मानुर अंसारी घर के अंदर घुस गया. मां लहूलुहान अवस्था में चित पड़ी थी तथा आसपास खून गिरा हुआ था.

Also Read: झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

पत्नी द्वारा हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. तब तक उसकी मां मर चुकी थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां की हत्या उसके भाई मानुर अंसारी ने साबल से मार किया है तथा साक्ष्य छुपाने के लिए खून से सने साबल को धो दिया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि हत्यारोपी मानुर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दुमका जेल भेज दिया गया है. आगे पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, पुलिस ने बरामद किए तीन आईईडी बम व 18 स्पाइक होल

Exit mobile version