Loading election data...

झारखंड के दुमका में अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मचारी को मारी गोली, 25 हजार व मोबाइल-लैपटॉप की लूट

झारखंड के दुमका जिले के चिहुंटिया काली मंदिर से कोरियाटिकर जाने वाली सड़क पर लूटपाट हुई है. गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. अपराधियों की गोली लगने से घायल फाइनेंस कर्मचारी का नाम सन्नी कुमार (27 वर्ष) है.

By Guru Swarup Mishra | December 1, 2022 3:06 PM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव के समीप उत्कर्ष फाइनेंस कर्मचारी से अपराधियों ने गोली मारकर लूटपाट की है. इसमें वह घायल हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर रेफर कर दिया है. अपराधियों ने उससे 25 हजार रुपये, मोबाइल व लैपटॉप लूटा है. इस गोलीकांड से इलाके में दहशत है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

गोलीकांड से इलाके में दहशत

दुमका में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कर्मचारी को गोली मार दी और लूटपाट की है. गोली लगने से वह घायल हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया गया है. अपराधियों ने उससे 25 हजार रुपये, मोबाइल व लैपटॉप लूट लिया है. हालांकि सन्नी ने काफी देर तक अपराधियों का मुकाबला किया, लेकिन हथियार के बल पर उन्होंने लूटपाट कर ली. लूटपाट की ये घटना दुमका के चिहुंटिया काली मंदिर से कोरियाटिकर जाने वाली सड़क पर हुई है. गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. अपराधियों की गोली लगने से घायल फाइनेंस कर्मचारी का नाम सन्नी कुमार (27 वर्ष) है. ये उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस में कैश कलेक्शन का काम करता है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो जवान घायल

बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर

लूटपाट के दौरान काफी देर तक फाइनेंस कर्मचारी सन्नी अपराधियों से जूझता रहा. इससे आवेश में आकर अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दी. गोलीकांड में वह घायल हो गया. प्राथमिक उपचार सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है.

Also Read: पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका

Exit mobile version