दुमका : पर्यटन स्थल मसानजोर समेत अन्य जगहों पर जुटेगी सैलानियों की भीड़

मसानजोर में दुमका व आसपास के क्षेत्र के अलावा ज्यादा संख्या में पश्चिम बंगाल तथा बिहार के पर्यटक भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. अन्य साल की तुलना में इस साल वर्ष के अंतिम दिन मसानजोर में भीड़ कम देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 12:04 PM
an image

दुमका : नये साल के पहले दिन पिकनिक को लेकर मसानजोर, दुमका के हिजला, बास्कीचक, कुमड़ाबाद, सेल्फी ब्रिज सहित विभिन्न स्थानों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. अंतिम दिन रविवार को पर्यटन स्थल मसानजोर के अलावे रानीश्वर प्रखंड के बड़ानदी, दिगलपहाड़ी, कैराबनी डैम में पर्यटकों ने पहुंच कर पिकनिक मनाया. प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया. मसानजोर डैम के दक्षिण दिशा, उत्तर दिशा, शिशु बागान, धाजापाड़ा आदि जगहों पर पर्यटकों ने पिकनिक मनाया. वोटिंग व नौका विहार का आनंद भी उठाया. डैम के फ्लोटिंग पंप के पास इंजन चालित वोट तथा धाजापाड़ा के पास नौका विहार का पर्यटकों ने आनंद उठाया. उधर बड़ानदी, दिगलपहाड़ी व कैराबनी डैम में भी काफी संख्या में स्थानीय तथा बाहर से पर्यटक पहुंचे थे. मसानजोर में दुमका व आसपास के क्षेत्र के अलावा ज्यादा संख्या में पश्चिम बंगाल तथा बिहार के पर्यटक भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. अन्य साल की तुलना में इस साल वर्ष के अंतिम दिन मसानजोर में भीड़ कम देखी गयी. बांसकुली गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पार्किंग के लिए 200 रुपये तथा साफ-सफाई के लिए अलग से पैसा वसूल लिया गया. स्थानीय होने के बावजूद पैसा देना पड़ा.

सभी पर्यटन स्थलों पर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी

वर्ष केअंतिम दिन तथा नववर्ष पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. बीडीओ शिवाजी भगत की ओर से पत्र निर्गत किया गया है. दिगलपहाड़ी डैम में बीटीएम योगेश नारायण सिंह, बड़ानदी डैम में कनीय अभियंता अजय कुमार साह तथा कैराबनी डैम में एटीएम राजीव मुर्मू को प्रतिनियुक्त किया गया है. तीनों दंडाधिकारी को 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए प्रतिनियुक्त हैं. प्रखंड क्षेत्र के तीनों पर्यटन स्थल पर वर्ष के अंतिम दिन व नववर्ष पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ जुटती है.

Also Read: दुमका में ओम ट्रेवल्स के मैनेजर को गोलियों स भून डाला, मौत

Exit mobile version