दुमका नगर. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को सीएस डॉ बच्चा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण से संबंधित जिलास्तर पर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस डॉ सिंह ने बताया कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान जुलाई से सितंबर माह तक चलेगा. अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के छह श्रेणियों के लोगों को लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति तथा मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा. उन्होंने बताया भारत में जन्म के समय या जीवन के पहले वर्ष के भीतर बच्चों को बीसीजी टीका दी जाती है. यही टीका वयस्कों में भी इस्तेमाल किया जायेगा. संबंधित पदाधिकारी को हेड काउंट सर्वे करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए प्रखंड स्तर पर एएनएम, सीएचओ, बीटीटी, सहिया साथी, सहिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तारीख में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए ट्रेनिंग शेड्यूल सभी प्रखंडों द्वारा जिला को उपलब्ध कराया गया. डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ धुर्बा महाजन ने पीपीटी के माध्यम से इस अभियान से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ एएम सोरेन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एलिजाबेथ हेंब्रम, डीएलओ डॉ विजय हांसदा, डीआरसीएचओ डॉ संजय कुमार सुबोध, उपाधीक्षक, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम राकेश आनंद, डीएएम, वीसीसीएम, डीडीएम, डीपीसी सहिया, डीपीसी टीबी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है