19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के दो केंद्रों पर हुई सीयूइटी- यूजी की परीक्षा

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) - यूजी गुरुवार को भी आयोजित किया गया.

दुमका. शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) – यूजी गुरुवार को भी आयोजित किया गया. 18 मई तक पेन-पेपर यानी ऑफलाइन मोड में चलने वाली परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. तीनों पर बुधवार को परीक्षा हुई थी जबकि गुरुवार को दो परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. एनटीए की सिटी को-ऑर्डिनेटर व एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि गुरुवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया और सिदो कान्हो उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. उन्होंने बताया कि कुल चार पालियों में गुरुवार की देर शाम छह बजे तक चार अलग-अलग विषयों की परीक्षा हुई. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया परीक्षा केंद्र में अर्थशास्त्र की परीक्षा में 06 में से 3 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि तीन अनुपस्थित रहे. हिंदी में 31 में से 17 ने परीक्षा दी जबकि 14 अनुपस्थित रहे. भौतिकी में 293 में से 228 उपस्थित और 65 अनुपस्थित रहे. गणित में 54 में 37 उपस्थित और 17 अनुपस्थित रहे. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में अर्थशास्त्र की परीक्षा में 148 अभ्यर्थियों में 118 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 30 अनुपस्थित रहे. हिंदी में 224 में से 150 ने परीक्षा दी जबकि 74 अनुपस्थित रहे. भौतिकी में 360 में से 288 उपस्थित और 72 अनुपस्थित रहे. गणित में 360 में 290 उपस्थित और 70 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के सफल संचालन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की केन्द्राधीक्षक रंजु कुमारी, उप केंद्राधीक्षक सुखमती सोनार एवं अनादी गोराई, ऑब्जर्वर ब्रज भूषण साह, डिप्टी आब्जर्वर अरुण कुमार गुप्ता और सिदो कान्हू हाइ स्कूल के केंद्राधीक्षक इंद्रजीत प्रसाद भगत, उप केंद्राधाीक्षक अभय आनंद, ऑब्जर्वर डा धनंजय मिश्रा एवं वीक्षकों का सहयोग रहा. सिटी को-ऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने यह भी बताया कि 17 और 18 मई को सीयूईटी-यूजी की परीक्षा केवल एक परीक्षा केन्द्र एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया में आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें