बिना रोक-टोक हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा
मसलिया में इन दिनों हरे भरे पेड़ों पर वन माफियाओं का आरा जमकर चल रहा है. इलाके में ऐसा नजारा आये दिन देखने को मिल रहा है. दिन दहाड़े हरे-भरे पेड़ लोग काटते दिख जा रहे हैं.
मसलिया. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हरे भरे पेड़ों पर वन माफियाओं का आरा जमकर चल रहा है. इलाके में ऐसा नजारा आये दिन देखने को मिल रहा है. दिन दहाड़े हरे-भरे पेड़ लोग काटते दिख जा रहे हैं. रानीघाघर मौजा में भी ऐसा ही नजारा देखा गया. वन माफिया द्वारा गांव के एक तालाब के पीछे रास्ता में हरा भरा सेमल का पेड़ पर आरा चलाकर गिरा दिया गया. सेमल का विशालकाय वृक्ष गिराकर टोन किया गया है. आठ फीट मोटाई 6 फीट लंबे तीन बोटे किये गये. छोटा-बड़ा मिलाकर 12 बोटे लकड़ी काटे गये थे. सेमल के विशालकाय वृक्ष को काटे जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान सदानंद दास ने अंचल कार्यालय मसलिया को शिकायत की. सीओ के निर्देश पर अंचल प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम में राजस्व उप निरीक्षक महेंद्र मड़ैया, अंचल अमीन रविलाल हेंब्रम शामिल थे. काटे गए पेड़ के स्थान के इर्द-गिर्द मापी करायी गयी. मापी के बाद स्पष्ट हुआ कि पेड़ अनाबादी खाता संख्या 46 में प्लाट नंबर 512 पर था. जो नक्शा के आधार पर रास्ता है. रास्ता का विशालकाय सेमल वृक्ष को काटा गया है. अंचल टीम द्वारा काटे गए पेड़ को कब्जे में लेकर अंचल कार्यालय को रिपोर्ट किया गया है.