साइबर आरोपी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार

नयी कार में लगवा रहा था सीट कवर, पुलिस ने दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:04 PM
an image

प्रतिनिधि, जामा जामा थाने की पुलिस ने कांड संख्या 30/24 के आरोपी चिकनियां गांव के 25 वर्षीय सुनील मंडल की गिरफ्तारी नाटकीय ढंग से दुमका बाजार से करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को साइबर फ्रॉड के मामले में जामा थाना द्वारा अंकित किया गया था. कांड में दो आरोपी हैं. इसमें एक आरोपी विजयबांध गांव के संतोष मंडल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दूसरा आरोपी सुनील मंडल फरार चल रहा था, जिसको नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी सुनील दुमका बाजार में अपनी नयी कार के सीट में कवर लगवा रहा था. इसी दौरान कार के साथ पुलिस ने उसे दबोच लिया. कार को जामा पुलिस ने जब्त कर लिया है. कांड के अनुसंधान पदाधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version