12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : अमड़ापहाड़ी डंगाल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 4.95 लाख रुपए, आइफोन, 6 सिम व 7 एटीएम जब्त

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए दिये गये इनपुट्स पर बेहतर काम किया है. नकद 4.95 लाख रुपये के अलावा दो मोबाइल व 6 सिमकार्ड, सात एटीएम कम डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं.

Cyber Criminals Arrest in Dumka: गुप्त सूचना पर जिले के जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने रामगढ़ के अमड़ापहाड़ी डंगाल में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा, जिन्हें जेल भेज दिया गया. इनके विरुद्ध पहले से ही मामले दर्ज थे. एक का नाम विशेश्वर महतो उर्फ अभिषेक 20 वर्ष, पिता जागेश्वर मंडल, दामोडीह, थाना रामगढ़ व दूसरे का नाम आकाश मंडल उर्फ आलोक उर्फ तन्नू उम्र 21 वर्ष पिता अनिल मंडल, साकिन बांधी, थाना मोहनपुर, जिला देवघर है. इनके पास से आधे दर्जन फर्जी सिमकार्ड, मोबाइल, एटीमएम, उनके मोबाइल से किये गये फर्जी ट्रांजेक्शन के ब्याेरा जहां बरामद हुए. इन दोनों की निशानदेही पर साइबर अपराधियों का सरगना घनश्याम मंडल के घर से फर्जी सिम, सात एटीएम डेबिट कार्ड तथा साइबर ठगी के 495500 रुपये बरामद किये गये. इस बाबत रामगढ़ थाने में कांड संख्या दर्ज है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए दिये गये इनपुट्स पर बेहतर काम किया है. नकद 4.95 लाख रुपये के अलावा दो मोबाइल व 6 सिमकार्ड, सात एटीएम कम डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं. गिरोह में अन्य जो अपराधी शामिल हैंं, उन्हें दबोचने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सफल कार्रवाई करनेवाली टीम में एसडीपीओ जरमुंडी आमोद नारायण सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज व अमित रविदास, थाना प्रभारी रामगढ़ अरबिंद कुमार राय, साइबर सेल से श्यामल कुमार मंडल, रामगढ़ थाना के एसआइ अनुज कुमार सिंह, एएसआइ रामखलन पाल, तकनीकी शाखा के अमित कुमार, हवलदार बोलीराम हांसदा, आरक्षी मनोज कुमार सिंह, सुधीर लियांगी, प्राण टुडू, सुजीत बोयपाई, अभिषेक आनंद व चाैकीदार तारामुनी देवी शामिल थी.

अब तक पांच कांड दर्ज, 13 गिरफ्तार, 29 मोबाइल व 36 सिम हुए जब्त

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया है कि साइबर अपराधी दुमका के कुछ इलाकों में आकर भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं. हमलोगों ने टीमें बनायी है. अब तक पांच कांड दर्ज हुए हैं, 13 साइबर अपराधियों कर गिरफ्तारी हुई है. 29 मोबाइल, 36 सिमकार्ड बरामद हुआ है. ऐसे साइबर अपराधी ज्यादातर किराये के मकान में ही शरण लिए हुए पाये जा रहे हैं. तरह-तरह से ये लोग साइबर अपराध करते हैं. बैंक से लेकर दूसरे कई सेवा प्रदाताओं के फर्जी कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट पर डालकर ये लोग झांसे में लेते हैं. जामताड़ा पहले से नामी रहा है. अब गिरिडीह, रांची ही नहीं दुमका, देवघर, पाकुड़ में भी डेरा बदल-बदलकर ये साइबर अपराध कर रहे हैं.

Also Read: साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, 17 मोबाइल फोन बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें