गाड़ी व एलसीडी फंसने का झांसा देकर 22 हजार की इगी
दुमका जिले की आदिवासी छात्रा अनजान कॉल से ठगी की शिकार बन गयी है. फोन करनेवाले शख्स ने कहा कि उसकी मम्मी के नाम से जियो की ओर से ऑफर आया है. एक लाख 85 हजार रुपये कैश, गाड़ी और एक एलसीडी फंसा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T16-53-30-458x1024.jpeg)
संवाददाता, दुमका दुमका जिले की आदिवासी छात्रा अनजान कॉल से ठगी की शिकार बन गयी है. फोन करनेवाले शख्स ने कहा कि उसकी मम्मी के नाम से जियो की ओर से ऑफर आया है. एक लाख 85 हजार रुपये कैश, गाड़ी और एक एलसीडी फंसा है. अगर वे इसे हासिल करना चाहतीं हैं तो उसके नंबर पर रिचार्ज करना होगा. ऐसे में उसने रिचार्ज कर दिया. इसके बाद उससे कहा कि उसे प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 8600 रुपये देने होंगे. झांसे में बुरी तरह फंस चुकी छात्रा से उस फ्रॉड करनेवाले शख्स ने फिर 17000 रुपये की मांग की. अब छात्रा को ठगे जाने का अहसास होने लगा. शख्स का पेन कार्ड व आधार कार्ड मांगा, तो उसने पैन व आधार कार्ड भेज दिया, इसके बाद उसे भरोसा करके उसने और पैसे डाल दिये. कुल 22100 रुपये भेज दिया. उसने न तो सामान भेजा और अब न वह शख्स पैसा ही वापस कर रहा है. बल्कि पैसे वापस करने के नाम पर भी दो हजार की मांग कर रहा है. ठगी की शिकार बनी छात्रा ने नगर थाने में शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है