साइबर ठग ने जेसीबी मालिक को 99 हजार रुपये का लगाया चूना
पीड़ित ने जामा थाने में दर्ज कराया सनहा, छानबीन में जुटी पुलिस.
स्कैनर टच करते ही खाते से दो किस्तों में निकल गयी राशि, दर्ज कराया सनहा प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के चिकनियां गांव के जेसीबी मालिक खाते से 99 हजार रुपये साइबर ठगी का मामला सामने आया है. चिकनिया के भुवन मंडल ने बताया कि 12 दिसंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया. ट्रू कॉलर में आनंद कुमार नाम दिख रहा था. फोन करने वाले ने बताया कि उसको पुलिस लाइन दुमका में जेसीबी का काम है. दोनों में बात होने के बाद 13 दिसंबर को जेसीबी मालिक भुवन मंडल ने अपनी जेसीबी दुमका भेज दिया. इसके बाद नंबर पर फोन कर जेसीबी पहुंचने की जानकारी दी, तो साइबर ठग द्वारा एडवांस देने के लिए अकाउंट नंबर मांगा गया. भुवन मंडल ने अपनी बेटी शिवानी कुमारी का फोन पे नंबर दे दिया. उधर, ठग ने स्केनर व लिंक भेजा. उसे टच करने के लिए कहा. स्केनर टच करते ही एक बार 50 हजार व दूसरी बार 49 हजार रुपये भुवन की बेटी के खाते से साइबर ठग ने उड़ा दिया. इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया. बेटी ने अपने पिता को अकाउंट से पैसे कट जाने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही उसके होश उड़ गये. उसने सोमवार को लिखित रूप से पूरे मामले की जानकारी जामा थाने को दी है. पुलिस ने सनहा दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है