सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
नोनीहाट. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर नाेनीहाट के समीप हंसडीहा थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ मोड़ के समीप मोटरसाइकिल एवं साइकिल में टक्कर होने से साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे, जो नोनीहाट से अपने घर चरकापाथर जा रहे थे. वहीं बासुकिनाथ तरफ से नोनीहाट की ओर साइकिल सवार बेचन खान अपने घर आ रहे थे. बासुकिनाथ मोड़ के तीखा होने के कारण दोनों में टक्कर हो गयी और चारों रोड पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गये. साइकिल सवार बेचन का इलाज कराने परिजन दुमका ले जा रहे थे, जहां जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले जाया गया है. मोटरसाइकिल पर चरकापाथर का अमित कुमार ठाकुर, बहन चंपा कुमारी और कारू मांझी थे. वहीं मृतक साइकिल सवार राजा बाजार निवासी था.