Accident : बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार जख्मी
दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट-पटराबांध के पास हुई घटना
प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट-पटराबांध के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार व्यक्ति पटराबांध से नोनीहाट की ओर जा रहा था. वही पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार व्यक्ति पटराबांध के पास जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होते ही साइकिल सवार व्यक्ति सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए नोनीहाट प्राथमिक उपचार केंद्र ले गये, उसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका ले गये. घायल व्यक्ति की पहचान देवी रावत 40 वर्ष के रूप में हुई है. वह राजासिमरिया पंचायत के दयालपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटनास्थल से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है