राज्यस्तरीय टीम ने किया डायट का अनुश्रवण

सभी विद्यालयों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुश्रवण करने का दायित्व सौंपा गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 5:07 PM

संवाददाता, दुमका झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रांची के निर्देश पर राज्य के सभी विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. राज्यस्तरीय गठित अनुश्रवण टीम ने कई विद्यालयों में भ्रमण के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. डायट संकाय सदस्यों को जिले के सभी विद्यालयों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुश्रवण करने का दायित्व सौंपा गया. डायट दुमका के आधारभूत संरचना से संबंधित कई तथ्यों पर जानकारी ली गयी. कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये. इस दौरान राज्यस्तरीय टीम के पदाधिकारी अभिजीत कुमार, अमरेश कुमार, परियोजना अभियंता दिलीप कुमार एवं डायट दुमका की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी, डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश, किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, रेखा साव, लिपिक संतोष कुमार व सोनातन टुडू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version