बच्चा चोरी का आरोप लगाकर गांव आये दामाद से मारपीट करने वाले सात गिरफ्तार
जान से मारने की नीयत से हाथ बांधकर मुंह में ठूंस दिया था बालू, पत्नी व साली पानी देने पहुंची तो उनके साथ भी की गयी मारपीट
शिकारीपाड़ा. थाना क्षेत्र के हीरापुर के सोम किस्कू ने षड्यंत्र के तहत बच्चा चोरी के आरोप लगाकर जान से मारने की नीयत से बांध देने व मारपीट करने के आरोप में अपने साला की पत्नी सहित सात नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने जिक्र किया है कि एक माह से वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में साला शिरिल हेंब्रम के घर में रह रहा है तथा दैनिक मजदूरी का काम करता है. साला की पत्नी घर चलाने के लिए उससे बराबर रुपये की मांग करती है. दो दिन पूर्व भी उसने रुपये की मांग की, तो चार दिन बाद देने की बात कहे जाने पर वह गाली-गलौज करने लगी. 16 जून को सुबह से वह गाली-गलौज व झगड़ा कर रही थी. दोपहर बाद वह कुछ सामान लेने के लिए प्रतापपुर जा रहा था. उसे जाता देख साला का आठ वर्षीय बेटा पीछे पीछे आने लगा. इसी दौरान उसके साला की पत्नी हेलेन मरांडी ने सुनियोजित तरीके से बच्चा चोरी करने के आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी. जिससे जामबाद के ही हेलेन मरांडी के पूर्व पति से उत्पन्न बेटा बबुटा मुर्मू उर्फ अगस्टीन मुर्मू, किसुन टुडू, गोड़धा हांसदा, मांझी मरांडी व मंडल मरांडी तथा खाडूकदमा के किसुन मरांडी आदि ने बांधकर मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. होश में आने पर उसे पानी पिलाने पहुंची उसके पत्नी व साली के साथ भी वे लोग मारपीट करने लगे. हेलेन मरांडी व बबुटा मुर्मू उर्फ अगस्टीन मुर्मू ने जान मारने के लिए उसके मुंह में बालू भर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. थाना में उपरोक्त सातों नामजद के विरुद्ध कांड संख्या 54/24 में भादवि की धारा 141, 149, 341, 342, 323, 325, 307, 120 (बी)के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. सोमवार को न्यायिक हिरासत में सभी आरोपियों को सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है