कल दुमका में होगा ””ढोलिडा सीजन”” दो का आयोजन, गुजरात से आ रही डांडिया टीम

दुमका मेरी जान और दुमका डायरीज के तत्वावधान में आयोजन, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:28 PM
an image

दुमका. आउटडोर स्टेडियम के पास एचएम गार्डन में ””ढोलिडा सीजन 2”” का आयोजन छह अक्तूबर को होगा. दुमका मेरी जान और दुमका डायरीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की प्रेस वार्ता आदित्य रेसिडेंसी होटल में की गयी. आयोजक शुभम मिश्रा ने बताया कि इस बार के आयोजन में गुजरात से विशेष डांडिया टीम बुलायी गयी है, जो न केवल दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेगी, बल्कि डांडिया खेलने का भी अवसर प्रदान करेगी. इसमें बच्चों के लिए खास आकर्षण होगा तरकीश आइसक्रीम, जो पहली बार दुमका में उपलब्ध करायी जा रही है. यह आइसक्रीम बच्चों के लिए अलग अनुभव होगा, जो इस कार्यक्रम को और भी खास बनायेगा. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. 40 प्रोफेशनल बाउंसर पुरुष और महिला दोनों के सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. वालंटियर्स भी अपनी सेवा देंगे. मुख्य द्वार पर पास और अल्कोहल की चेकिंग अनिवार्य होगी, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को प्रवेश न मिले. दुमका के संगीत प्रेमियों के लिए कार्यक्रम में दो लाइव डिस्क जॉकी की व्यवस्था की गई है, जो पूरे समय संगीत का माहौल बनाये रखेंगे. इसके साथ ही प्रोफेशनल एंकर रोहित सिंह दर्शकों को उत्साहित और कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करेंगे. आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम दुमका के लोगों के लिए एक यादगार आयोजन साबित होगा. प्रेसवार्ता में शुभम मिश्रा, अभिषेक कुमार, आदित्य राज, बलवंत सिंह, ओम दत्त तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version