रोजगार मेले में 2750 वैकेंसी के विरुद्ध 88 अभ्यर्थी चयनित व 111 हुए शॉर्टलिस्टेड

झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:00 PM
an image

दुमका. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें निजी क्षेत्र के 13 नियोजकों व नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा 2750 रिक्तियों के साथ मेले में भाग लिया गया था, लेकिन मेले में लगभग 450 आवेदक-आवेदिकाएं ही सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 88 चयनित एवं कुल 111 शॉर्टलिस्टेड हुए. रोजगार मेले में नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी मो जावेद अंसारी, विश्वविद्यालय नियोजनालय सूचना मार्गदर्शन केंद्र दुमका के शिव नंदन प्रसाद, अरुण कुमार सिन्हा, जय प्रकाश सिन्हा, सूरज कुमार, अरुण कुमार मंडल, अशोक कुमार, पंकज कुमार मंडल के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version