कुष्ठाश्रम पहुंच डीसी ने दिलायी मतदान करने की शपथ
डीसी कुमुद सहाय ने स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम, मिहिजाम, में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में कुष्ठ पीड़ितों से मुलाकात की. डीसी ने सभी मतदाताओं को 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान मतदान करने की शपथ दिलायी.
प्रतिनिधि, मिहिजाम डीसी कुमुद सहाय ने स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम, मिहिजाम, में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में कुष्ठ पीड़ितों से मुलाकात की. डीसी ने सभी मतदाताओं को 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान मतदान करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कुष्ठाश्रम के सभी मतदाताओं से कहा कि आप लोगों की सुविधा एवं सुगमता से मतदान के लिए सहायक मतदान केंद्र (362 क सामुदायिक भवन, हंसीपहाड़ी, मिहिजाम) का गठन किया गया है. मतदान केंद्र पूरी तरह सुसज्जित होगा. एसपी एहतेशाम वकारिब ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है कि आप लोगों के लिए इस मतदान केंद्र को बनाया गया है. आपलोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी को निभाएं एवं शत प्रतिशत मतदान करें. परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती है कि सभी को बराबर का अधिकार है. आप सभी लोग बढ़-चढ़ कर मतदान करें. मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है