मिशन मोड में पूरा करें आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण : डीसी

जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. इसमें सबसे पहले विभिन्न विभागों के कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:55 PM

15वीं वित्त आयोग की राशि से चापाकल, जलमीनार की करायें मरम्मत संवाददाता, दुमका जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. इसमें सबसे पहले विभिन्न विभागों के कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते निर्देश दिया कि बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत जिन कूप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका जल्द भुगतान सुनिश्चित करें. वहीं पूर्ण हो चुके आंगनबाड़ी केंद्रों का हैंडओवर जल्द से जल्द किया जाय. शेष आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य मिशन मोड में पूरा करें. कहा कि 2021-22 के सभी पुरानी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा से 230 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है. निर्देश दिया कि बीडीओ, सीओ तथा सीडीपीओ समन्वय स्थापित करते हुए स्थान चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. उपायुक्त ने कहा कि 15वीं वित्त आयोग की राशि से चापाकल, जलमीनार की रिपेयरिंग कराया जाय. प्रखंड में खराब पड़े चापाकल, जलमीनार की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर 15वीं वित्त आयोग की राशि से मरम्मत का कार्य किया जाये. ताकि आमजनों को पेयजल की समस्या नहीं हो. पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य को पूरा करें. कहा कि शेड निर्माण में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसे सुनिश्चित करें. आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने आधार सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि राशन का वितरण समय पर एवं सही मात्रा में हो. इसे सुनिश्चित करें. 6 माह तक अगर किसी व्यक्ति तक राशन का उठाव नहीं किया गया है तो ऐसे लाभुकों को चिह्नित करते हुए उनका नाम डिलीट कर दें. उपायुक्त ने कहा कि बीडीओ सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण करें. संबंधित रिपोर्ट उन्हें दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version