प्राथमिकता के आधार पर भू-अर्जन कार्य को करें पूर्ण : डीसी

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में भू-अर्जन, पथ, एनएचएआईं, रेलवे से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:33 PM

दुमका. उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में भू-अर्जन, पथ, एनएचएआईं, रेलवे से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि एनएचएआइ के सभी परियोजना के लिए भू-अर्जन का कार्य पूर्ण करते हुए सभी प्रकार के मुआवजा का भुगतान करें. निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण करें. कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के कार्य को पूर्ण करें. इस दौरान उपायुक्त ने पचवाड़ा साउथ कॉल ब्लॉक के लिए भू-अर्जन के संबंध में समीक्षा की. आवश्यक निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि परियोजना में मुआवजा राशि भुगतान हेतु प्राप्त आवंटन के विरुद्ध पचवाड़ा साउथ कॉल ब्लॉक के पथ निर्माण, प्रशासनिक भवन निर्माण, कॉलोनी निर्माण, रेलवे साइडिंग निर्माण पर नियमानुसार व्यय किया जा रहा है. बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version