चुनाव ::: राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन से कराया अवगत

विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चुनाव व्यय से संबंधित जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 7:40 PM
an image

विस चुनाव में आदर्श आचार संहिता अनुपालन कराने को लेकर डीसी ने की बैठक संवाददाता, दुमका विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चुनाव व्यय से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने चुनाव व्यय से संबंधित निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार, पब्लिक मीटिंग्स, स्टार कैंपेन, रैली, मनी ट्रांसफर, मीडिया एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता, सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक पार्टियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पार्टी अभ्यर्थी का समय पर बैंक अकाउंट खुलवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा फ्लैक्स, पंपलेट, पोस्टर की छपाई करवाते हैं तो नीचे में प्रिंटर्स का नाम, प्रकाशित सामग्री की संख्या अवश्य अंकित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें. किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसका ध्यान रखें. इस दौरान CVIGIL ऐप एवं Suvidha पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित शिकायत अथवा जानकारी cVigil ऐप में देने की जानकारी दी गयी. इस दौरान सुविधा पोर्टल के उपयोग करने का तरीका व कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गयी. पीपीटी के माध्यम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग की जानकारी दी गयी. चुनाव के दौरान विभिन्न तरह के अनुमति प्राप्त करने के लिए सुविधा पोर्टल की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया. सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव कार्यों के लिए सुविधा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गयी. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version