निर्धारित रुट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुचेंगे मतदान कर्मी : उपायुक्त

परिवहन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 12:08 AM

दुमका. समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव – 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के 286 मतदान केंद्रों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं, मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए की गयी परिवहन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के इन 286 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जानकारी दी गयी कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने सेक्टर वाइज मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बल के जवानों के परिवहन के लिए ईंधन के साथ वाहन की टैगिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित रूट प्लान के अनुसार ही मतदान कर्मी व सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जायेंगे. सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे वाहन निर्धारित रूट पर जा रही है अथवा नहीं इसकी मॉनिटरिंग की जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी. मतदान केंद्र की हर गतिविधि की नजर वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी जायेगी. इस दौरान नेटवर्क कनेक्टिविटी, कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक जावेद अनवर इदरीशी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version