9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को किया रवाना

डीडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है. लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रथ जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अवश्य करें. वाहनों में ओवरलोडिंग नहीं करें.

संवाददाता, दुमका राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय इकुड डुगडुंग ने समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया. डीडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है. लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रथ जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अवश्य करें. वाहनों में ओवरलोडिंग नहीं करें. भ्रमण के दौरान लोगों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तिका एवं पंपलेट का विवरण किया जायेगा. वहीं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने कि ओवरस्पीड, बाइक पर स्टंट करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, शराब पीकर वाहन चलाना, नींद की अवस्था में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाना, ओवरटेकिंग करना, इंडिकेटर का उपयोग न करना, पैदल चलते समय बिना दाये-बायें देखें. सड़क पार करना इत्यादि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास, मोटरयान निरीक्षक दुमका विनय किशोर देव, अरविंद तिरु, अभय टेटे, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मनोज कुमार घोष, अमरेन्द्र सुमन, नीलकंठ झा, रमण कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, सुरेश साह सड़क सुरक्षा कोषांग के जिला प्रबंधक दीपक कुमार, मनोज उरांव, अमित कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें