Jharkhand Crime news: दुमका में लापता छात्रा समेत 4 लोगों का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

दुमका में 24 घंटे के अंतराल में 10वीं की छात्रा समेत चार लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक छात्रा के परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगायी है. इन चारों शवों को पुलिस ने बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

By Samir Ranjan | October 12, 2022 6:29 PM
an image

Jharkhand Crime news: दुमका जिले में चंद घंटे के अंतराल पर अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने चार शव बरामद किये. तीन शव फंदे में लटके हुए मिले, जबकि एक अधेड़ महिला का शव रेलवे ट्रेक के बगल से बरामद किया गया है. मृतकों में एक आदिवासी किशोरी है, जो संत रीता हाई स्कूल शिकारीपाड़ा के 10वीं की छात्रा थी. पुलिस सभी शव को बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

सात अक्टूबर से लापता छात्रा का मिला शव, परिजन ने हत्या की जतायी आशंका

बताया गया कि छात्रा गत सात अक्तूबर से लापता थी. परिजन उसे खोज भी रहे थे, पर उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था. मंगलवार की शाम इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. उसका विकृत हो चुका शव फंदे से झूलते हुए काठीकुंड के बड़तल्ला जंगल से बरामद हुआ है. इस आदिवासी छात्रा की हत्या की आशंका परिजनों ने जतायी है. परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन में एक मोबाइल धारक के खिलाफ किशोरी की हत्या का आरोप लगाया गया है. किशोरी उससे फोन पर बातें किया करती थी. घटना के बाद लड़के का मोबाइल स्वीच ऑफ मिलने से उनका शक यकीन में बदलने लगा था. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेत्री सह पूर्वमंत्री डॉ लोइस मरांडी भी पहले काठीकुंड पहुंची और फिर शव का पोस्टमार्टम कराये जाने तक पोस्टमार्टम हाउस के पास बनी रही. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया.

Also Read: झारखंड में ई-आधार नहीं दिखाने पर 5 छात्र परीक्षा से वंचित, छात्रों ने ओरमांझी थाना में दर्ज करायी शिकायत

दो युवकों ने किया सुसाइड

इसके अलावा मसलिया के गुलामीबथान गांव में मंगलवार देर रात को 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वहीं, दुमका नगर शहर के बंदरजोड़ी मोहल्ले में भी इसी अवधि में एक युवक ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. दोनों शादीशुदा थे और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांजनबोना के पास रेलवे ट्रैक के बगल से पुलिस ने जिस महिला का शव बरामद किया है, उसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. उसके मौत केे कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है.

Exit mobile version