Lead News गणेशपुर में मिला मुंगेर के अधेड़ व्यक्ति का शव

दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुूलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:02 PM
an image

वारदात. तारापीठ पूजा करने गया था, लौटने के क्रम में दोस्तों ने हत्या कर फेंका प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने गणेशपुर के गांव के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क के किनारे फेंका हुआ अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया था, उसकी शिनाख्त कर ली गयी है. मृतक साेहन ठाकुर (45) मुंगेर का रहनेवाला था. अपने दोस्तों के साथ तारापीठ पूजा करने गया था, जब उसके कपड़ों की तलाशी ली गयी तो उसमें उसका आई कार्ड मिला, उसमें दर्ज फोन नंबर से पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दी तो शनिवार की सुबह मृतक के परिजन शिकारीपाड़ा थाने पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान सोहन ठाकुर के रूप में की. सोहन ठाकुर बिहार के मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया बीनबारा गांव का निवासी था. मृतक के छोटे भाई बबलू ठाकुर ने बताया कि भाई सोहन ठाकुर दो दिनों पूर्व गुरुवार को अपने दोस्त नवटोलिया के ही सोनू मंडल और चेतन भगत के साथ ऑटो रिक्शा लेकर मुंगेर से तारापीठ पूजा करने गया था. बताया कि अभी जब हमारे द्वारा उन दोस्तों को फोन किया जा रहा है, तो वे फोन नहीं उठा रहे हैं. न ही उन दोस्तों ने हमारे घर में सोहन ठाकुर के संबंध में कोई जानकारी दी. ऐसे में उनका शक यकीन में बदल रहा है कि निश्चित तौर पर उन दोस्तों ने ही साजिश कर उसकी हत्या कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में बबलू ठाकुर ने बताया कि भाई 19 दिसंबर को घर से सोनू मंडल और चेतन भगत के साथ ऑटो से तारापीठ पूजा करने गया था. 20 दिसंबर के रात को पुलिस ने फोन पर बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया है, जिसके पर्स में यह फोन नबंर पाया गया है. 21 दिसंबर को शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे तो देखे कि मेरा भैया मृत पड़े हैं. थाना में सोनू मंडल और चेतन भगत के विरुद्ध कांड संख्या 120/24 दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने कहा कि मामला हत्या का है, क्योंकि शव को सड़क के किनारे क्यों फेंका गया. दूसरी बात यह है कि दोस्तों ने घरवालों को कोई सूचना नहीं दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई बबलू ठाकुर के लिखित आवेदन पर हत्या का केस दर्ज करते हुए अनुसंधान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version