मां के बयान अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज प्रतिनिधि, दुमका नगर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फसिया डंगाल गांव में संदिग्ध स्थिति में कठलिया प्रा विद्यालय के लिपिक की मौत हो गयी. शशिकांत मुर्मू (28) फसियाडंगाल गांव का रहनेवाला था, उसकी मां सुलीना हेंब्रम के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. बताया कि बुधवार को वह बेटा और बहू के साथ रिश्तेदार का घर डुमरिया गांव गयी थी. शशिकांत अपना भतीजा दीपक टुडू और गांव के लड़के के साथ देर शाम करीब साढ़े आठ बजे घर लौट गया. दोनों शशिकांत को घर में छाेड़ कर बाइक लेकर कहीं चले गये. रात करीब साढ़े 12 बजे दोनों वापस घर आये. भतीजा शशिकांत के पास बेड पर सोकर उसे हटाने की कोशिश की, तो उसे कुछ अनहोनी होने का अहसास हुआ. आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया. लोगों ने मां और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक की मां का आरोप है कि चोरी की नीयत से अपराधी घर में घुसे थे. उनलोगों ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. फोटो 3 डीयूएम 100 पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रोते बिलखते परिजन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है