जमीन विवाद में पागल बाबा बस के मालिक व बेटे पर जानलेवा हमला, जख्मी

मारपीट करने के बाद अधिवक्ता एवं एक अन्य आरोपी दोनों को देखने के लिए पहुंचे पीजेएमसीएच. पकड़कर बस कर्मियों एवं परिजनों ने की दोनों की पिटाई, बाद में नगर थाना की पुलिस दोनों को ले गयी थाना.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:22 PM

दुमका. जमीन विवाद में पागल बाबा यात्री बस के मालिक 50 वर्षीय बालानंद झा और उनके बेटे सौरभ केशव पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट की यह घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम हुई. दोनों घायलों को इलाज के लिए देर शाम फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत नाजुक होने की वजह से बालानंद को रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने हमले में शामिल बताये जा रहे अधिवक्ता रामफल लायक और दीपक दर्वे को हिरासत में ले लिया है. बालानंद के बेटे रजत ने बताया कि उनके पिता ने जरमुंडी रेलवे स्टेशन में जमीन खरीदी है. दूसरे पक्ष के लोग उस जमीन के दो कट्ठे पर अपना हक जता रहे थे. घर के सभी लोग कुंभ जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी विरोधी पक्ष के करीब दो दर्जन लोग जमीन पर पहुंच गए. पिता ने कहा कि अगर उनकी जमीन है तो दोनों पक्ष अपने अमीन को बुलाकर मापी करवा लेते हैं. विरोधी पक्ष के लोग बातचीत का वीडियो बनाने लगे. भाई सौरभ ने मना किया तो उस पर लोहे के रॉड व लाठी-डंडे से हमला कर दिया. पिता बालानंद ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों पिता और पुत्र ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी. बुरी तरह से घायल बालानंद और उसके बेटे सौरभ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, हमले के बाद विरोधी पक्ष के आरोपी दीपक दर्वे व अधिवक्ता रामफल लायक दोनों की हालत जानने के लिए अस्पताल के पास ही पहुंचे थे कि बालानंद के परिजन और बस चालकों ने दोनों को पकड़ लिया. पिटाई भी की गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version