मजदूर यूनियन नेता अरुण सिंह पर जानलेवा हमला
निबंधन कार्यालय के पास तीन लोगों ने दिया घटना को अंजाम
दुमका. संताल परगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह पर रविवार की अहले सुबह जानलेवा हमला हुआ. हालांकि घटना में वे बाल-बाल बच गये हैं, उन्हें काफी चोट आयी है. मिली जानकारी के मुताबिक उन पर तीन लोगों ने अहले सुबह उस वक्त पिस्तौल से हमला करने का प्रयास किया, जब वे दुमका के गिलानपाड़ा मुहल्ले में अपने घर से बस स्टैंड स्थित शिवपुरी काउंटर आ रहे थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर से आगे बढ़ने पर निबंधन कार्यालय के पास घात लगाये अपराधियों ने उन पर पिस्तौल तान दी. एक व्यक्ति टोटो पर बैठा रहा, जबकि दो उनको घेरे थे. अरुण सिंह हिम्मत दिखाते हुए अकेले दोनों अपराधियों पर हावी हो गये. जबतक अपराधी पिस्तौल के ट्रीगर को दबाते, उन्होंने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस दौरान श्री सिंह लगभग 15-16 मिनट तक संघर्ष करते रहे. अपराधी श्री सिंह के चिखने-चिल्लाने पर घसीटते हुए रामेश्वर सिंह के घर तक ले गये, पर उनके द्वारा लगातार चिल्लाये-शोर किये जाने की वजह से जान-मारने के मंसूबे में विफल अपराधी उस टोटो में बैठकर भाग निकले, जिससे वे आये थे. अपराधी लाल रंग के टोटो से गिलानपाड़ा में 2.30 बजे के बाद से ही रेकी कर रहे थे. सीसीटीवी में उनके रेकी करने से लेकर हमला कर निकलने के कई दृश्य सीसीटीवी में कैद हुए हैं. घटना की जानकारी श्री सिंह ने एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को दी, तो श्री खेरवार मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत पहुंचे और नियंत्रण कक्ष पहुंच सीसीटीवी की पड़ताल करायी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित लकड़ा को कार्रवाई का निर्देश भी दिया. नगर थाना पुलिस ने मुख्य हमलावर को हिरासत में ले लिया है. बहरहाल श्री सिंह अपराधियों से खुद को बचाने के दौरान घायल हुए हैं, उनका प्राथमिक इलाज कराया गया है. अन्य दो अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि बस से माल उतारने वाले कुछ मोटिया मजदूर को उन्होंने काम से बाहर कराया था, जिसके बाद उनपर गोली चला कर जान मारने का प्रयास किया गया, पर भगवान का शुक्र था कि अपराध को अंजाम देने आये ये अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके.