हंसडीहा (दुमका). हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगढ़ मोहल्ले में रविवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने विभाष चौधरी उर्फ विक्की को दो गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, एक गोली दाहिना तरफ कमर के पास एवं दूसरी गोली पेट में लगी है. गोलीकांड में घायल युवक विभाष पिता स्वर्गीय उमेश चौधरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह वर्ष 2017 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत ही विभाष ने अपनी मां को बताया कि नकाबपोश दो बदमाशों ने सामने से आकर उसे दो गोली मार दी और फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और विभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गयी. जहां से उसे देवघर रेफर कर दिया गया. रेफर होने से पहले विभाष ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि गोली मारनेवाला उसका ही साथी विक्रम है. विक्रम के साथ एक अन्य भी था. गोलीबारी की घटना के बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार हंसडीह पहुंचे व मामले की छानबीन की. इधर, थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं. इस घटना में चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी है. सिटी स्कैन के बाद निजी अस्पताल में भर्ती घायल विक्की चौधरी को बाजला चौक के पास स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में लाया गया. वहां मरीज का सिटी स्कैन कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास भर्ती कराया गया है. डायग्नोस्टिक सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज के पेट में गोली लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है