समाज को सुदृढ़ करने व स्मारक सौंदर्यीकरण कराने पर हुई चर्चा संवाददाता, दुमका जननायक भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. टीन बाजार स्थित कर्पूरी चौक पर उनकी प्रतिमा पर नाई महासभा के दुमका इकाई के अध्यक्ष नंदकिशोर भंडारी के अगुआई में नाई समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष नंदकिशोर भंडारी ने कहा ने कहा कि एकजुट होकर अपने समाज को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. स्मारक का सौंदर्यीकरण की बात हुई. सचिव रमेश भंडारी ने कहा कि समाज की दशा और दिशा शत-प्रतिशत शिक्षा से ही बदल सकती है. उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि नाई समाज को सुदृढ़ करने के लिए केश कला पर सरकार को जोर देनी चाहिए. जिला मीडिया प्रभारी विकास भंडारी ने बताया कि हमें भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पर गर्व है. हमें उनके और डॉ राम मनोहर लोहिया के पदचिह्नों पर चलना चाहिए. नाई समाज के उत्थान पर जोर देने की बात कही. नवीन चंद्र ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवन के कठिन मार्ग पर चलकर मुख्यमंत्री बनने तक के सफर से पैगाम दिया कि शिक्षा और ईमानदारी के बल पर समाज को एक राह एवं एक मंजिल दिया जा सकता है, इनके जीवन से बहुत कुछ सीखने के लिए हमलोगों के पास अवसर है, जिनका लाभ सबों को उठाना चाहिए. कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर समर्पण और आत्मविश्वास के कारण गरीबों के मसीहा कहलाये. इनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. मौके पर दिनेश भंडारी, मंटू भंडारी, बलराम भंडारी, परशुराम भंडारी, सुबोध कुमार सुमन, विनोद ठाकुर कालेश्वर भंडारी, अरुण भंडारी, मिथुन भंडारी आदि उपस्थित थे. इधर, सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक-सह-उप मंडल प्रबंधक विपिन कुमार शर्मा, नवीन चंद्र ठाकुर, ऋषभ वर्मा, मो मंजर आलम माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

