दुमका : पहली जनवरी से देशव्यापी अनिश्चितकालीन राशन बंद हड़ताल का निर्णय

एनएफएसए के तहत वितरण के कमीशन समय पर भुगतान न होने, खाद्यान्नों पर शॉटेज नहीं मिलने, व्यवस्था ऑनलाइन होने के बावजूद भंडार पंजी, बिक्री पंजी की बाध्यता रखे जाने, समय पर नेटवर्क सर्वर नहीं देने, खाद्यान्नों का सही वजन से आपूर्ति नहीं होने, अनुकंपा को भी बाधित करके रखे जाने को भी मुद्दा बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 6:13 AM

दुमका : हंसडीहा अंतर्गत धनवै पंचायत भवन में सरैयाहाट प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक हुई. बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीवन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसके मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के ओंकारनाथ झा उपस्थित रहे. बैठक में श्री झा ने बताया कि वर्ष 2022 में वितरित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अनाज का करोड़ों रुपये कमीशन का भुगतान विक्रेताओं काे नहीं हुआ है. अब भी इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही. एनएफएसए के तहत वितरण के कमीशन समय पर भुगतान नहीं होने, खाद्यान्नों पर शॉटेज नहीं मिलने, व्यवस्था ऑनलाइन होने के बावजूद भंडार पंजी, बिक्री पंजी की बाध्यता रखे जाने, समय पर नेटवर्क सर्वर नहीं देने, खाद्यान्नों का सही वजन से आपूर्ति नहीं होने, अनुकंपा को भी बाधित करके रखे जाने को भी इस आंदोलन में मुद्दा बनाया जायेगा.

जन वितरण दुकानदार संघ की हंसडीहा में हुई बैठक

झा ने कहा कि झारखंड सरकार भी आश्वासन चार वर्षों से देते आ रही है. पारिवारिक आर्थिक संकट व बदहाली से मजबूर हो कर पीडीएस डीलर हड़ताल में जा रहे है. बैठक में बड़ी संख्या में एसएचजी की महिलाओं के साथ प्रखंड सचिव विनय कुमार, सुनिल दास, मिस्त्री टुडू, रामकिंकर यादव, मुरारी यादव, ओमप्रकाश चौधरी, बृजमोहन शर्मा, घनश्याम प्रसाद साह, सति हरिजन, अनिल महतो, मुरारी दास, विनोद यादव, युगल किशोर मांझी, मकू टुडू, सरस्वती सहायता समूह, दीपक कुमार साह के साथ भारी संख्या में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे.

Also Read: गोड्डा विधायक ने उठाया गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन के विस्तार का मामला

Next Article

Exit mobile version