योजनाओं के अभिलेख संधारण में मिली कमियां, पंचायत सचिव से शो-कॉज
योजनाओं के अभिलेख संधारण में मिली कमियां, पंचायत सचिव से शो-कॉज
प्रतिनिधि,रामगढ़ सोमवार को रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने जांच टीम के साथ अमडापहाड़ी पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत भवन के निरीक्षण के बाद टीम के साथ पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जांच की. योजनाओं के अभिलेख संधारण में कमियां पाकर संबंधित पंचायत सचिव को 24 घंटे में स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के लाभार्थियों से बात कर उन्हें पौधों की निरंतर निकाई-गुड़ाई तथा देखभाल करने के लिए प्रेरित किया. मनरेगा कर्मियों को अधिक से अधिक लोगों को सिंचाई कूप तथा बागवानी योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बागवानी में लगे पौधों के अलावा खाली जमीन पर अन्य फसल लगाने की सलाह भी उन्होंने लाभार्थियों को दी. उपस्थित कर्मियों को मनरेगा योजनाओं को शीघ्र पूरा करने और ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया, जिससे मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. उन्होंने पंचायत में चल रहे लंबित प्रधानमंत्री आवास तथा आबुआ आवास योजना का औचक निरीक्षण एवं भौतिक प्रगति की जांच भी की. जांच दल में मनरेगा बीपीओ पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, कनीय अभियंता राजीव मुर्मू, जॉनसन टुडू, रवींद्र मंडल, जनसेवक आनंद कुमार मंडल, पंचायत सचिव विनोद राम, ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार, राकेश कुमार शर्मा,राम कुमार ठाकुर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है