शिक्षकों-कर्मियों को मिले समय पर वेतन : प्रमंडलीय अध्यक्ष
अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाने की मांग माध्यमिक शिक्षक संघ ने की है. राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो व प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा को ज्ञापन सौंपा.
जामताड़ा एसडीओ को डीडीओ बनाने की प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मांग संवाददाता, दुमका जामताड़ा जिले के माध्यमिक व इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन निकासी के लिए अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाने की मांग माध्यमिक शिक्षक संघ ने की है. राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो व प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा को ज्ञापन सौंपा. बताया कि वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी जामताड़ा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी हैं. जामताड़ा के माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिल रहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के अनुसार माध्यमिक व इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों का निकासी व व्ययन पदाधिकारी अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को बनाया जाना चाहिए. श्री महतो ने बताया कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में जल्दी ही निर्णय लिया जायेगा. डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि झारखंड सरकार अपने कर्मचारियों के समस्याओं एवं उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए कटिबद्ध है. प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने कहा कि संघ शिक्षक साथियों व कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को हमेशा उचित प्लेटफार्म पर उठाकर उनका जल्द निराकरण कराने में सक्रिय भूमिका निभाता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक स्तर से समस्या का भी त्वरित निदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है