दुमका नगर.
जिले में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. जनवरी से अबतक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 82 के पार हो चुका है. आश्चर्य वाली बात तो यह है कि अक्टूबर में अबतक 36 डेंगू संक्रमित मरीज पाये गये हैं. ऐसे में आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है. डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से सर्विलांस कार्य के साथ-साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. शनिवार को टीम ने 125 घरों में मच्छर के लार्वा की जांच की. इनमें से 9 घरों में लार्वा मिले. विभाग की ओर से लार्वा मिलने और डेंगू के केस आने के बाद संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को फॉगिंग करने व एंटी लार्वा गतिविधि करने का निर्देश दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मो जावेद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई से अबतक 8079 घरों का कंटेनर सर्वे किया है. इनमें से अभी तक 493 घरों में लार्वा मिले हैं. उन घरों में लार्वी साइडल स्प्रे का छिड़काव किया गया है. जिले में बुखार से पीड़ित 781 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है. इनमें से जिले में अब तक 82 डेंगू संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इलाज के बाद सभी लोग स्वस्थ हो गये हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर व आसपास में साफ-सफाई रखें. घर में रखे बर्तन में जलजमाव न होने दें. मच्छरदानी का प्रयाेग करें. अगर बुखार हो तो चिकित्सक की सलाह लें. सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों की निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है. संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त संख्या में जांच किट उपलब्ध है.किस माह कितने मरीज मिले :
जनवरी में 3, फरवरी में शून्य, मार्च में शून्य, अप्रैल में शून्य, मई में शून्य, जून में शून्य, जुलाई में शून्य, अगस्त में 11, सितंबर 32 और अक्टूबर माह में 36 संक्रमित मरीज मिले. इस साल कुल 82 पॉजिटिव मरीज पाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है