15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में छात्राओं की बढ़ती अनुपस्थिति पर डीइओ ने जतायी चिंता, दी हिदायत

दुमका के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय (केजीबीवीए) में डीइओ भूतनाथ रजवार ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया.

संवाददाता, दुमका दुमका के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय (केजीबीवीए) में डीइओ भूतनाथ रजवार ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं के साथ बैठक आयोजित की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि बच्चियों की अनुपस्थिति इतनी अधिक क्यों है और इसे सुधारने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. डीइओ ने शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि विद्यालय के पठन-पाठन के स्तर को सुधारने और विद्यालय के वातावरण को अधिक आकर्षक बनाने की आवश्यकता है, ताकि हर बच्ची विद्यालय आने के लिए प्रेरित हो सके. उन्होंने चिंता जतायी कि आवासीय विद्यालय होने के बावजूद, कई बच्चियां घर जाने के बाद वापस विद्यालय नहीं लौटती हैं. इसे गंभीर समस्या मानते हुए उन्होंने इसे तत्काल सुधारने की जरूरत बतायी. डीइओ ने शिक्षिकाओं को उनके कार्य दायित्व का विभाजन किया और स्पष्ट किया कि सभी को मिलकर एक ठोस रणनीति बनानी होगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो लापरवाही बरतने वाली शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी. डीइओ ने विद्यालय की बाल संसद की छात्राओं से बातचीत कर विद्यालय की स्थिति और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया. उन्होंने स्मार्ट क्लास और आइसीटी क्लास का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस निरीक्षण के दौरान एइ जोएल क्रिस्टोफर टुडू, जेइ दिलीप कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक कुमारी और वंदना भट्ट, वार्डन पूजा भारती, लेखापाल पुष्पलता मुर्मू , और सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें