नये रूप में दिखेगा देवघर, शंकरपुर, मधुपुर व बासुकिनाथ स्टेशन, अमृत भारत स्टेशन की रूपरेखा तैयार

देवघर, शंकरपुर, मधुपुर व बासुकिनाथ स्टेशन अब नये लुक में दिखेगा. अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत इन स्टेशनों के विकास की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दे दी है. इन स्टेशनों की नयी डिजाइन भी तैयार कर जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar | October 8, 2023 2:50 PM

Deoghar News: अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट में शामिल जसीडीह, देवघर, मधुपुर, शंकरपुर व बासुकिनाथ रेलवे स्टेशनों के विकास की स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल गयी है. आसनसोल के सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को पत्र भेजकर इन स्टेशनों के डेवलपमेंट की डिजाइन के लिए सुझाव मांगा था. सांसद डॉ दुबे ने देवघर, शंकरपुर, मधुपुर व बासुकिनाथ के डेवलपमेंट में अलग-अलग लुक देने का सुझाव दिया है. देवघर स्टेशन को बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित सिमुलतल्ला स्टेशन के नये अृमत भारत स्टेशन का लुक, शंकरपुर स्टेशन को सीतारामपुर स्टेशन का नया लुक, बासुकिनाथ स्टेशन को कुमारधुबी स्टेशन का नया लुक व मधुपुर स्टेशन को हावड़ा स्टेशन के तर्ज पर बंगाली संस्कृति के आधार पर डेवलप किया जायेगा. इन स्टेशनों की नयी डिजाइन तैयार कर जारी की गयी है.

सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर इन स्टेशनों के नये लुक को सोशल मीडिया में प्रस्तुत किया है. सिर्फ जसीडीह स्टेशन की डिजाइन तैयार नहीं हो पायी है. जल्द ही इसका भी नया लुक जारी किया जायेगा. आसनसोल डीआरएम ने ट्वीट कर आम लोगों से भी इन स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के बारे में सुझाव मांगे हैं. नये लुक में अमृत भारत स्टेशन में हरियाली होगी, गार्डन बनाया जायेगा, पार्किंग व यात्रियों की सुविधा अधिक रहेगी. यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. नयी डिजाइन को स्वीकृत कर दी गयी है. इस वित्तीय वर्ष में ही रेलवे टेंडर कर अमृत भारत स्टेशनों का डेवलपमेंट शुरू कर देगा.

अमृत भारत स्टेशन के तहत जसीडीह, देवघर, शंकरपुर, मधुपुर व बासुकिनाथ स्टेशन को डेवलप किया जायेगा. नयी डिजाइन स्वीकृत हो चुकी है. जल्द ही टेंडर कर काम शुरू किया जायेगा. नयी डिजाइन में स्टेशन बिल्कुल नये लुक में दिखेगा. शंकरपुर स्टेशन को माॅर्डन स्टेशन बनाया जायेगा, जबकि मधुपुर को हावड़ा स्टेशन के तर्ज पर बंगाली कल्चर में विकसित किया जायेगा. इस कार्य के लिए पीएम मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार है.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Also Read: अटल मिशन में देवघर, मधुपुर, बासुकिनाथ, गोड्डा और महागामा शामिल, 50 करोड़ स्वीकृत

Next Article

Exit mobile version