बैद्यनाथ और बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालु इस बार नहीं कर पाएंगे भोलेनाथ के दर्शन, दिशा निर्देश जारी
डीआइजी श्री मंडल ने बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी दी कि इस बार कोविड के कारण श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा. देवघर में बाबा वैद्यनाथ तथा दुमका के बासुकिनाथ में बाबा फौजदारीनाथ के मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.
Kanwar Yatra Baidyanath Dham 2021, देवघर न्यूज दुमका : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इस साल भी सावन महीने में श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम और बासुकिनाथ मंदिर दुमका में प्रवेश निषेध होगा. श्रद्धालुओं को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बिहार-झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद दी.
डीआइजी श्री मंडल ने बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी दी कि इस बार कोविड के कारण श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा. देवघर में बाबा वैद्यनाथ तथा दुमका के बासुकिनाथ में बाबा फौजदारीनाथ के मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. इसलिए बिहार-झारखंड में इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, ताकि श्रावणी माह में श्रद्धालुओं का आगमन न हो.
Posted By : Sameer Oraon