छठे वेतनमान हो निर्धारित, मिले एसीपी-एमएसीपी का लाभ

विभिन्न मांगों को लेकर विवि के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने दिया धरना, कहा

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:54 PM

दुमका. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कॉलजों में सामूहिक अवकाश में रहकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. प्रक्षेत्रीय महासचिव नेतलाल मिर्धा ने बताया महासंघ ने आंदोलन के जरिये पंचम, छठे व वेतनमान में वेतन निर्धारण करते हुए एसीपी-एमएसीपी के साथ वेतन भुगतान करने, छठे वेतनमान में जुलाई 2023 से डीए का लाभ देने, महाविद्यालय से विवि में कार्यरत प्रतिनियुकत कर्मियों को अतिरिक्त भत्ता देने, योग्यताधारी चतुर्थवर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति का लाभ देने, चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग का कार्य कराने का अतिरिक्त भत्ता देने, 35 वर्षो से शिक्षकेत्तर कर्मियों को प्रोन्नति का लाभ देने व वर्ष 2012 में नियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ कर्मियों को अन्य कर्मियों की भांति एसीपी व एमएसीपी का लाभ जून 2024 के वेतन से प्रारंभ करने की मांग की है. श्री मिर्धा ने कहा कि महांसघ 18 जुलाई को सभी कॉलेज के कर्मचारी विवि मुख्यालय में आकर धरना प्रदर्शन करेंगे, साथ ही आगे की रणनीति तय करेंगे. प्रदर्शन में देवनारायण बेसरा, मनोज कुमार रवानी, राजकिशोर कुमार, मिथलेश कुमार, शिवलाल मुर्मू, अतुल कुमार झा, भानू भंडारी, दीनू मुर्मू, चूंडा मुर्मू, महेंद्र सोरेन, मास्टर मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version