Loading election data...

खिजुरिया में मिले दो डायरिया पीड़ित, सीएचसी में भर्ती

प्रखंड क्षेत्र में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. एक के बाद एक गांव में डायरिया से पीड़ित मरीज पाये जा रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:24 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. एक के बाद एक गांव में डायरिया से पीड़ित मरीज पाये जा रहे है. नवंबर के प्रथम सप्ताह में मलूटी पंचायत के डुमरिया में दूसरे सप्ताह में चितरागड़िया, सरसडंगाल व शहरपुर और अब सिमानीजोर पंचाययत के खिजुरिया में डायरिया से पीड़ित मरीज मिले हैं. परिजनों ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में इसकी सूचना देते हुए एंबुलेंस को कॉल किया. परिजनों ने एंबुलेंस से खिजुरिया के 65 वर्षीय बुदराय हेंब्रम और 51 वर्षीय दुलाड़ हांसदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया है, जहां दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. इस दौरान बीटीटी करुणा टुडू व एएनएम सुनीता सोरेन, सहिया साथी पोशबोलता मुर्मू आदि खिजुरिया पहुंची है. बीटीटी करुणा टुडू ने डायरिया से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. ग्रामीणों को पानी उबालकर ठंडा कर उपयोग करने, गर्म व ताजा खाना खाने तथा खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version