एंटी रैगिंग को लेकर छात्रों को दिखायी गयी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

परिसर में इस तरह के छात्र जागरुकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:27 PM
an image

दुमका. एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी. कुलपति प्रोफेसर डॉ बिमल प्रसाद सिंह स्वयं प्रसारण स्थल पर पहुंचे और बच्चों के साथ बैठकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण देखा. प्रसारण समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा कि परिसर में इस तरह के छात्र जागरुकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जायेंगे. मालूम हो कि 17 अगस्त को एंटी रैगिंग विषय पर मुख्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. 12 अगस्त से शुरू हुए एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत सोमवार को विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जबकि मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर डिजाइनिंग व लोगों डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. बुधवार को विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, विश्वविद्यालय पदाधिकारियों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version