25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : बासुकिनाथ मंदिर में नये साल में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विचार-विमर्श

बासुकिनाथ मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सर्वसम्मति से दर का भी निर्धारण किया गया. एसडीओ ने बताया कि इसे लेकर पूर्व में उपायुक्त के निर्देश पर पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है.

दुमका : नये साल में बासुकिनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बुधवार को मंदिर प्रशासनिक भवन सभागार में एसडीओ कौशल कुमार ने मंदिर के पंडा पुरोहितों के साथ बैठक की. नये साल में विधि व्यवस्था को लेकर लेकर विचार-विमर्श किया. नये साल में भक्तों के स्वागत के लिए मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया जायेगा. एसडीओ ने कहा बासुकिनाथ में देश-विदेश से लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में भक्तों को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी पंडा पुरोहितों ने अपने-अपने विचारों से उन्हें अवगत कराया. मंदिर के विकास को लेकर कई तरह के प्रस्ताव लिये गये हैं. एसडीओ ने कहा कि मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा कराने के साथ-साथ बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना मंदिर प्रबंधन का दायित्व है. इसमें स्थानीय पंडा पुरोहितों से सहयोग की अपील की. मंदिर में भीड़ को देखते हुए शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. नये साल में आनेवाले श्रद्धालु कतारबद्ध होकर गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. काली मंदिर के समीप वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे. मंदिर के आसपास वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. मंदिर खुलने का समय सारणी तय की गयी. शरद ऋतु में सुबह 4 बजे मंदिर खुलेगा तथा 5 बजे से आम श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे. विश्राम पूजा 4.30 बजे होगा तथा रात्रि शृंगार पूजा 10.30 बजे तक होगा.

धार्मिक अनुष्ठान के शुल्क दर में हुई वृद्धि

बासुकिनाथ मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सर्वसम्मति से दर का भी निर्धारण किया गया. एसडीओ ने बताया कि इसे लेकर पूर्व में उपायुक्त के निर्देश पर पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. लंबे समय से शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया था. सभी तरह के पूजा अनुष्ठान में शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है. मंदिर में होनेवाले फुलायस, अभिषेक, शृंगार पूजा, लड़का व लड़की की शादी, उपनयन संस्कार आदि धार्मिक अनुष्ठान की शुल्क दर तय की गयी. फुलायस (मनोकामना व वंश) 51 रुपये, लड़का शादी 501 रुपये, लड़की की शादी 251 रुपये, शृंगार पूजा 501 रुपये, पगड़ी 51 रुपये, उपनयन 151 रुपये, मुंडन संस्कार 31 रुपये, अभिषेक 201 रुपये, कीर्तनशाला में संकीर्तन करने का शुल्क 500 रुपये एवं संस्कार मंडप में 700 रुपये सर्वसम्मति से तय किया गया है. शीघ्रदर्शनम की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुराना दर 300 रुपये का टोकन प्राप्त कर श्रद्धालु गर्भगृह में सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकेंगे.

इस बार बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि का होगा भव्य आयोजन

दुमका एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि आगामी फरवरी मास में इस बार महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी है. इसे लेकर महाशिवरात्रि कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी शिव विवाह महोत्सव में तैयारी में विशेष रूप से अपनी भागीदारी तय करेगी. बाबा फौजदारीनाथ की ख्याति देश-विदेश में है. उन्होंने कहा कि मंदिर के स्थानीय पंडा पुरोहितों के सहयोग से इस बार महाशिवरात्रि में विशेष तैयारी की जायेगी, झांकी भी रहेगी. इसे लेकर अधिकारी व मंदिर कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह, सीओ आशुतोष ओझा, बीडीओ नीलम कुमारी, मंदिर प्रभारी सह नपं प्रशासक आशीष कुमार, पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, कुंदन झा आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका : कार्तिक पूर्णिमा में 80 हजार भक्तों ने बासुकीनाथ का किया जलार्पण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें