जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का चतुर्थ महाधिवेशन आयोजित
जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का चतुर्थ महाधिवेशन आयोजित
दुमका. जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का चतुर्थ महाअधिवेशन रविवार को एलआइसी कॉलोनी स्थित सिटी गार्डन के सभागार में की गयी. अध्यक्षता चेयरमैन शुभेंदु चक्रवर्ती ने की. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी और कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने भाग लिया. चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि सरकार से उनकी गुजारिश है कि वे टेंट-डेकोरेशन के काम को आवश्यक सेवा के दायरे में लाये, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में आवश्यक सेवा मानकर उनके कार्य को अवरूद्ध करने का काम न हो. कहा कि जब कोई सरकारी काम होता है, तो टेंट-डेकोरेटर्स के पीछे सरकारी तंत्र की शक्ति होती है, जब सामान्य आदमी के यहां शादी-विवाह या श्राद्ध आदि का अनुष्ठान होता है, तो कई बार उनकी गाड़िया रोक दी जाती है. इसलिए इसे आवश्यक सेवा के दायरे में लाना चाहिए. इसे करमुक्त करने की पहल होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जतायी कि वोटों की राजनीति में लेबर नहीं मिल रहा है. इसकी वजह मुफ्त में राशन-अनाज और अन्य सुविधाओं का दिया जाना है. इससे कार्य करने की प्रवृति घट रही है. कोलकाता रानीगंज से लोग काम कराने के लिए लोगों को लेकर आते हैं. उन्होंने स्थानीय डेकोरेटर्स से अपील की कि स्थानीय लोगों को काम सिखाएं, स्किल्ड बनाये, ताकि लोगों की सेवा अधिक से अधिक ली जा सके. उन्होंने कहा कि संगठन में सदस्यता शुल्क देकर निश्चिंत न हो जाये. सुझाव दिया कि लिखित में कारोबार करें. पहले सेवा लेने लोग आपके पास आते थे, आज आपको ही जाना पड़ता है. चीजें बदल रही है. इसलिए आपको बेहतर से बेहतर सेवा देनी होगी. महासचिव द्वारिका प्रसाद ने संगठन को सभी प्रखंड तक पहुंचाने की बात कही. कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने व्यवसाय में कंपीटिशन न करने का अनुरोध किया. बैठक में अध्यक्ष दिलीप राउत, महासचिव विरेंद्र शाह, सचिव गणेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष बापी दे, उत्तम मंडल, गोपी चौरसिया आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है