न्यू केयर अस्पताल में खुला प्रमंडल का पहला ब्लड सेंटर

क्तदान से पहले व्यक्ति का वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, एचआइवी, हेपाटाइटिस बी, सी और सिफलिस आदि की जांच की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:50 PM
an image

नहीं होगी ब्लड की कमी, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत संवाददाता, दुमका शहर के कुमारपाड़ा स्थित न्यू केयर अस्पताल में मंगलवार को ग्लोकल ब्डल सेंटर का शुभारंभ अल्पसंख्यक आयोग के राज्य उपाध्यक्ष सुलेमान, सदस्य इकरामुल हसन, डाॅ तुषार व आइएमए के अध्यक्ष डाॅ डीएन पांडेय ने किया. निदेशक वाजिद अंसारी ने बताया कि संताल परगना की जनता के लिए सेंटर काफी लाभदायक है. यहां पर हर समय रक्त उपलब्ध रहेगा. मरीज को अब रक्त की कमी के कारण बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. रक्तदान से पहले व्यक्ति का वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, एचआइवी, हेपाटाइटिस बी, सी और सिफलिस आदि की जांच की जायेगी. जांच में पास होने के बाद ही रक्त लिया जायेगा,इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. अगर किसी मरीज को रक्त लेना है तो उसे 15 सौ रु की राशि देनी होगी. बताया कि दान में मिले रक्त से प्लाज्मा, प्लेटलेट और डब्ल्यू बीसी निकाला जायेगा. डेंगू मरीज के भी प्लेटलेट बढ़ाने की सुविधा होगी. रेडक्रास सोसायटी के डाॅ अमरेंद्र यादव ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों को मन से सारी भ्रांतियां निकालकर आगे आना होगा. हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर रक्त की कमी को दूर कर सकता है. वहीं डाॅ मनोज घोष ने कहा कि सेंटर के खुल जाने से संताल परगना के लोगों को अब रक्त की कमी नहीं होगी. किसी भी समय हर समूह का रक्त उपलब्ध हो पायेगा. मौके पर दुमका के पूर्व एसडीपीओ नूर मुस्तफा, मुश्ताक अली, महेशराम चंद्रवंशी, डाॅ समीर घोष, विपुल मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version