दुमका : फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने पांच साल के बच्चे के गले में फंसे सिक्का को निकालकर उसकी जान बचायी. घटना 10 दिसंबर के शाम की है. बच्चा खेल खेल में दो रुपये का सिक्का निगल गया. गले में सिक्का फंस जाने से उसकी हालत बिगड़ने लगी. फिर उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. आहार नली में सिक्का फंस जाने से उसे उल्टी हो रही थी. कुछ भी खा नहीं पा रहा था. आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर पीजेएमसीएच पहुंचे. जहां चिकित्सकों की सलाह पर बच्चे के गला का एक्स-रे कराया गया. 11 दिसंबर को पीजेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति के निर्देश पर ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने प्रक्रिया शुरू की. ईएनटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जयंत चक्रवर्ती की उपस्थिति में सीनियर रेजिडेंट डॉ शिवानी कंठ ने बच्चे के गले में फंसा सिक्का को निकाला. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया शुरू करने के लिए खाली पेट की आवश्यकता होती है. इसीलिए दूसरे दिन बच्चे को खाली पेट में रखकर गला में मशीन को डालकर सिक्का को निकाला गया. जिसमें करीब आधा घंटा समय लगा. चिकित्सकों की टीम में सर्जरी एचओडी डॉ रूबेन हेंब्रम, एनेस्थेटिक डॉ नुरूल होदा, ईएनटी सीनियर रेजिडेंट डॉ अंकिता झाडी व सिस्टर सोनाली, सुरेश भंडारी आदि शामिल थे.
बिहार झारखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन के जिला इकाई के बैनर तले सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में बुधवार को हड़ताल पर रहें. कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व कंपनी मालिकों के मनमाने रवैये के कारण सभी एमआर हड़ताल पर जाने को विवश हो गए है. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज एक्ट 1976 को बहाल करने, सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के काम की वैधानिक नियमावली लागू करने, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को सरकारी अस्पताल व संस्थानों में उनके काम करने का अधिकार देने, दवा व स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करने, दवा व स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी समाप्त करने, डाटा प्राइवेसी में लगाम लगाने एवं कंपनी के मालिकों से सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज का सेल्स के आधार पर उत्पीड़न और छटनी को बंद करने, ट्रेकिंग एवं निगरानी को बंद करने, कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवं काम के कानूनी अधिकार को बहाल करने की मांग की. मौके पर रंजन कुमार, संदीप कुमार, सतीश कुमार, रवि कुमार, अमन वस्त, अंजय सिन्हा, कुंदन कुमार, अनूप सिंह, मनीष कुमार, मुकुंद कुमार मौजूद है.
Also Read: दुमका : युवक का अपहरण करने के आरोप में युवती समेत दो को लाया गया नगर थाना, पूछताछ जारी