फुटबॉल टूर्नामेंट में दोंदिया बयार ने हिजला को हराया

कठनारा गांव के मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:05 PM

प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड के बेदिया पंचायत अंतर्गत कठनारा गांव के मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले का शुभारंभ झामुमो प्रखंड सचिव सत्तार खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मुकाबले में दोंदिया बयार एवं बी बॉय हिजला टीम के बीच टक्कर हुई. दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी. पेनाल्टी शूट आउट में दोंदिया बयार की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की, जिसमें विजेता टीम को 10 हजार रुपये व उपविजेता टीम को सात हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही टीम को 3-3 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी, ऐनुल अंसारी, निर्मल बेसरा, बोदिलाल मरांडी, लुखिराम हांसदा,सोम मरांडी, देबू राय, मनीष मुर्मू, रामसुंदर मरांडी, स्टेफन मुर्मू, देवेंद्र राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version