प्रतिनिधि, बासुकिनाथ नगर पंचायत कार्यालय बासुकिनाथ में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. महिलाओं के लिए समर्पित कैंप में दुमका की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता सिंह ने गर्भवती, बुजुर्ग एवं कामकाजी महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया. कैंप में आनेवाले महिलाओं का रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स आदि की जांच कर दवा दी गयी. शिविर होप हॉस्पिटल दुमका के सौजन्य से आयोजित किया गया था. शिविर में शशांक दत्ता, सिस्टर आशा खातून, चंदन ठाकुर, अमन केशरी नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्षा पूनम देवी, भास्कर पंडा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम समाप्ति पर नपं के पूर्व अध्यक्ष पूनम देवी ने डॉ अंकिता सिंह को बाबा बासुकिनाथ का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है