अम्फान प्रभावितों के लिए डॉ लुइस ने बंगाल भेजी राहत सामग्री

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों के लिए झारखंड की पूर्व मंत्री डाॅ लुइस मरांडी ने राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया. उन्होंने यह राहत सामग्री पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को प्रभावितों के बीच बांटने के लिए भेजा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 9:50 PM

दुमका : पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों के लिए झारखंड की पूर्व मंत्री डाॅ लुइस मरांडी ने राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया. उन्होंने यह राहत सामग्री पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को प्रभावितों के बीच बांटने के लिए भेजा.

डॉ लुइस द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री में 800 किलोग्राम मुढ़ी, 500 किलोग्राम चावल, 80 पैकेट चनाचुर एवं तिरपाल के दो बंडल हैं. डॉ लोइस ने अपने हथियापाथर स्थित आवास से इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष निवास मंडल एवं पिंटू अग्रवाल भी मौजूद थे.

Also Read: मां की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि बेटे की अर्थी श्मशान घाट आ पहुंची

डॉ लुइस ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भेजे गये पत्र में कहा है कि पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है. उसपर अम्फान जैसा सुपर साइक्लोन पश्चिम बंगाल के लिए अभिशाप बनकर आया और सबकुछ तबाह कर गया है. ऐसे में अम्फान पीड़ितों के सहायतार्थ सूखा राशन भेजना हम सभी को कर्तव्य है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version