डॉ विनोद को पटना में मिला एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड

डॉ विनोद को पटना में मिला एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:18 PM

संवाददाता, दुमका एसपी कॉलेज दुमका के मनोविज्ञान विभाग के प्रमुख और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र के निदेशक, डॉ विनोद कुमार शर्मा, को एजुकेशनल डेवलपमेंट काउंसिल (इडीसी) पटना और फातिमा डिग्री कॉलेज गनपुरा द्वारा आयोजित एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. “सस्टेनेबल डेवलेपमेंट: इश्यूज एंड चैलेंजेज ” विषय पर आयोजित यह कॉन्फ्रेंस 07 एवं 08 दिसंबर 2024 को हुई, जिसमें देश-विदेश के विद्वान और शोधकर्ताओं ने भाग लिया. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के छात्रों मिथलेश मुर्मू, सुदीप्ता हेंब्रम, और पूजा मुर्मू ने भी अपनी पेपर प्रेजेंटेशन दी. प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, डॉ शंभु कुमार सिंह, डॉ कुमार पीयूष, डॉ रवि शंकर कुमार, और डॉ सौरभ कुमार सहित शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version