धोबना गांव के तीनों जलमीनार खराब, पेयजल संकट गहराया
मसलिया प्रखंड की आमगाछी पंचायत अंतर्गत धौबना गांव के तीनों जलमीनार कई माह से खराब हैं. लोगों को गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
मसलिया. प्रखंड की आमगाछी पंचायत अंतर्गत धौबना गांव के तीनों जलमीनार कई माह से खराब हैं. इस वजह से लोगों को गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. गांव में पहाड़िया टोला, मोहली टोला एवं बंगाली टोला में लगे जलमीनार कई माह से खराब हैं. ग्रामीण दो चापानल पर आश्रित हैं. वहीं कुछ लोग नदी से अपनी जरूरतों को पूरा करने को मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व स्कूली बच्चों को हो रही है. सुबह उठते ही महिलाओं को पानी की चिंता सताने लगती है. जलमीनार से लगभग 40 परिवार के करीब 300 लोगों की प्यास बुझती थी. वे इसी पानी से अन्य कार्य भी करते थे. जलमीनार का निर्माण दो -तीन साल पूर्व हुआ था. इस दरमियान कई बार खराब भी हुआ. हालांकि ग्रामीणों ने कई बार चंदा कर जलमीनार की मरम्मत करायी, लेकिन बार-बार जलमीनार खराब होते रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने जलमीनार के खराब हो जाने की सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं कल्याण विभाग को दी है, लेकिन किसी स्तर से ठीक कराने की दिशा में पहल नहीं हुई है. टोलावासी सुलोचना पुजहर, बिपासा पुजहर, सोनाली पुजहर, पूर्णिमा पुजहर, सीता पुजहर, ललिता पुजहर ने कहा कि जलमीनार खराब होने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सुबह उठते ही चापाकल में कतार लगानी पड़ती है. नदी जाकर पानी लाना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त से जलमीनार की मरम्मत करा कर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है